Movie: Tanu weds Manu
Song: Yun hi
Singer: Mohit Chauhan
Music Director: Krsna
Lyricist: Rajshekhar
कितने दफे दिल ने कहा, दिल की सुनी कितने दफे?
वैसे तो तेरी ना मे भी मैने ढूँढ ली अपनी खुशी, तू जो गर हाँ कहे तो बात होगी और ही!
वैसे तो तेरी ना मे भी मैने ढूँढ ली अपनी खुशी, तू जो गर हाँ कहे तो बात होगी और ही!
दिल ही रखने को कभी उपर उपर से सही, कहे देना हाँ... कहे देना हाँ... यूँ ही...
कितने दफे दिल ने कहा, दिल की सुनी कितने दफे?
कितने दफे हैरान हुआ मैं ये सोच के? उठती है इबादत की खुश्बुए क्यूँ मेरे इश्क़ से?
जैसे ही मेरे होंठ यह छू लेते है तेरे नाम को, लगे के सजदा किया कहेके तुझे शबद के बोल दो
यह खुदाई छोड़ के फिर आजा तू ज़मीन पे, और जा ना कही, तू साथ रह जा मेरे...
कितने दफे दिल ने कहा, दिल की सुनी कितने दफे?
कितने दफे मुझको लगा तेरे साथ उड़ते हुए? आसमानी दुकानो से ढूँढ के पिघला दूँ मैं चाँद ये,
तुम्हारे इन कानों मे पहना भी दूँ बूंदे बना, फिर यह मैं सोच लूँ समझेगी तू जो मैं ना कहे सका
पर डरता हूँ अभी ना यह तू पूछे कही, क्यूँ लाए हो ये, क्यूँ लाए हो ये... यूँ ही
कितने दफे दिल ने कहा, दिल की सुनी कितने दफे?
Lyrix wala : Bollywood Bollywood songs Bollywood full songs Bollywood full songs lyrics Bollywood songs lyrics Bollywood songs lyrics in hindi Bollywood hindi lyrics Hindi songs lyrics
Search Hindi Lyrics
Wednesday, 2 November 2011
Rangrez - रंगरेज़ - Tanu weds Manu Full song lyrics in hindi fonts
Movie: Tanu weds Manu
Song: Rangrez
Singer: Krsna, Wadali Brothers
Music Director: Krsna
Lyricist: Rajshekhar
ए रंगरेज़ मेरे, ए रंगरेज़ मेरे, ये बात बता रंगरेज़ मेरे,
ये कौन से पानी मे तूने कौन सा रंग घोला है,
ये कौन से पानी मे तूने कौन सा रंग घोला है
के दिल बन गया सौदाई मेरा बसंती चोला है, मेरा बसंती चोला है,
अब तुमसे क्या मैं शिकवा करूँ, मैने ही कहा था ज़िद करके,
रंग दे चुनरी पी के रंग मे (रंग दे रंग दे रंग दे चुनरी पी के रंग में)
पर मुए कपास पे रंग ये ना रुके
रंग इतना गहरा तेरा की जानो जिगर तक भी रंग दे, जिगर रंग दे…
रंगरेज़ तूने अफीन क्या है खा ली, जो मुझसे तू ये पूछे के कौन सा रंग?
रंगों का कारोबार है तेरा, ये तू ही तो जाने, कौन सा रंग.
मेरा बालम रंग, मेरा साजन रंग, मेरा कातिक रंग, मेरा अगहन रंग, मेरा फागुन रंग, मेरा सावन रंग,
पल पल रंगते रंगते, मेरे आठों पहर मनभावन रंग
एक बूँद इश्क़ियाँ डाल कोई तू, एक बूँद इश्क़ियाँ डाल कोई,
मेरा सातों समंदर जाए रंग, मेरी हद भी रंग, सरहद भी रंग, बेहद रंग दे, अन्हद भी रंग दे,
मंदिर मस्जिद, मयकद रंग, (रंगरेज़ मेरे, रंगरेज़ मेरे, रंगरेज़ मेरे)
रंगरेज़ मेरे दो घर क्यूँ रहे, एक ही रंग में दोनो घर रंग दे, दोनो रंग दे,
पल पल रंगते रंगते रंगते रंगते नैहर पीहर का आँगन रंग
पल पल रंगते रंगते रंगते रंगते मेरे आठों पहर मनभावन रंग
नींदे रंग दे, करवट भी रंग, ख्वाबों पे पड़े सलवट भी रंग, ये तू ही है, हैरत रंग दे,
आ दिल में समा हसरत रंग दे, आजा और वसलत रंग दे, जो आ ना सके तो फुरक़त रंग दे
दर्दे हिजरा लिए दिल में दर्दे हिजरा लिए दिल में दर्दे मैं ज़िंदा रहूँ, मैं ज़िंदा रहूँ ज़ुर्रत रंग दे.
रंगरेज़ मेरे, रंगरेज़ मेरे, तेरा क्या है असली रंग, अब तो ये दिखला दे,
मेरा पिया भी तू, मेरी सेज भी तू,
मेरा रंग भी तू, रंगरेज़ भी तू,
मेरी नैया भी तू, मजधार भी,
तुझमें डूबू, तुझमें उभरूँ,
तेरी हर एक बात सर आँखों पे, मेरा मालिक तू, मेरा साहिब तू,
मेरी जान मेरी जान, तेरे हाथो में, मेरा क़ातिल तू, मेरा मुनसिफ़ तू,
तेरे बिना कुछ सुझे ना, तेरे बिना कुछ सुझे ना,
मेरी राह भी तू, मेरा रहबर तू, मेरा सरवर तू, मेरा अक़बर तू,
मेरा मसरिक तू, मेरा मगरिब तू, ज़ाहिद भी मेरा, मुर्शिद भी तू,
अब तेरे बिना मैं जाउँ कहाँ, अब तेरे बिना मैं जाउँ कहाँ, अब तेरे बिना मैं जाउँ कहाँ,
तेरा बिना अब मैं जाउँ कहाँ...
तेरे बिना तेरे बिना तेरे बिना...
ए रंगरेज़ मेरे, ए रंगरेज़ मेरे ये बात बता रंगरेज़ मेरे
ये कौन से पानी में तूने कौन सा रंग घोला है,
ये कौन से पानी में तूने कौन सा रंग घोला है
के दिल बन गया सौदाई, और मेरा बसंती चोला है, मेरा बसंती चोला है.
Song: Rangrez
Singer: Krsna, Wadali Brothers
Music Director: Krsna
Lyricist: Rajshekhar
ए रंगरेज़ मेरे, ए रंगरेज़ मेरे, ये बात बता रंगरेज़ मेरे,
ये कौन से पानी मे तूने कौन सा रंग घोला है,
ये कौन से पानी मे तूने कौन सा रंग घोला है
के दिल बन गया सौदाई मेरा बसंती चोला है, मेरा बसंती चोला है,
अब तुमसे क्या मैं शिकवा करूँ, मैने ही कहा था ज़िद करके,
रंग दे चुनरी पी के रंग मे (रंग दे रंग दे रंग दे चुनरी पी के रंग में)
पर मुए कपास पे रंग ये ना रुके
रंग इतना गहरा तेरा की जानो जिगर तक भी रंग दे, जिगर रंग दे…
रंगरेज़ तूने अफीन क्या है खा ली, जो मुझसे तू ये पूछे के कौन सा रंग?
रंगों का कारोबार है तेरा, ये तू ही तो जाने, कौन सा रंग.
मेरा बालम रंग, मेरा साजन रंग, मेरा कातिक रंग, मेरा अगहन रंग, मेरा फागुन रंग, मेरा सावन रंग,
पल पल रंगते रंगते, मेरे आठों पहर मनभावन रंग
एक बूँद इश्क़ियाँ डाल कोई तू, एक बूँद इश्क़ियाँ डाल कोई,
मेरा सातों समंदर जाए रंग, मेरी हद भी रंग, सरहद भी रंग, बेहद रंग दे, अन्हद भी रंग दे,
मंदिर मस्जिद, मयकद रंग, (रंगरेज़ मेरे, रंगरेज़ मेरे, रंगरेज़ मेरे)
रंगरेज़ मेरे दो घर क्यूँ रहे, एक ही रंग में दोनो घर रंग दे, दोनो रंग दे,
पल पल रंगते रंगते रंगते रंगते नैहर पीहर का आँगन रंग
पल पल रंगते रंगते रंगते रंगते मेरे आठों पहर मनभावन रंग
नींदे रंग दे, करवट भी रंग, ख्वाबों पे पड़े सलवट भी रंग, ये तू ही है, हैरत रंग दे,
आ दिल में समा हसरत रंग दे, आजा और वसलत रंग दे, जो आ ना सके तो फुरक़त रंग दे
दर्दे हिजरा लिए दिल में दर्दे हिजरा लिए दिल में दर्दे मैं ज़िंदा रहूँ, मैं ज़िंदा रहूँ ज़ुर्रत रंग दे.
रंगरेज़ मेरे, रंगरेज़ मेरे, तेरा क्या है असली रंग, अब तो ये दिखला दे,
मेरा पिया भी तू, मेरी सेज भी तू,
मेरा रंग भी तू, रंगरेज़ भी तू,
मेरी नैया भी तू, मजधार भी,
तुझमें डूबू, तुझमें उभरूँ,
तेरी हर एक बात सर आँखों पे, मेरा मालिक तू, मेरा साहिब तू,
मेरी जान मेरी जान, तेरे हाथो में, मेरा क़ातिल तू, मेरा मुनसिफ़ तू,
तेरे बिना कुछ सुझे ना, तेरे बिना कुछ सुझे ना,
मेरी राह भी तू, मेरा रहबर तू, मेरा सरवर तू, मेरा अक़बर तू,
मेरा मसरिक तू, मेरा मगरिब तू, ज़ाहिद भी मेरा, मुर्शिद भी तू,
अब तेरे बिना मैं जाउँ कहाँ, अब तेरे बिना मैं जाउँ कहाँ, अब तेरे बिना मैं जाउँ कहाँ,
तेरा बिना अब मैं जाउँ कहाँ...
तेरे बिना तेरे बिना तेरे बिना...
ए रंगरेज़ मेरे, ए रंगरेज़ मेरे ये बात बता रंगरेज़ मेरे
ये कौन से पानी में तूने कौन सा रंग घोला है,
ये कौन से पानी में तूने कौन सा रंग घोला है
के दिल बन गया सौदाई, और मेरा बसंती चोला है, मेरा बसंती चोला है.
Thursday, 21 July 2011
Achcha lagta hai - अच्छा लगता है - Aarakshan Full song lyrics in hindi fonts
Movie: Aarakshan
Song: Achcha lagta hai
Singer: Mohit Chauhan, Shreya Ghoshal
Music Director: Shankar, Ehsaan, Loy
Lyricist: Prasoon Joshi
झटक कर ज़ुल्फ जब तुम तौलिए से बारिशे आज़ाद करती हो, अच्छा लगता है
हिला कर होंठ जब भी हौले हौले गुफ्तगू को साज़ करती हो, अच्छा लगता है
ओ खुश्बू से बहलाओ ना, सीधे पॉइंट पे आओना
आँख में आँखे डाल के कहे दो, ख्वाबों में टहलाओ ना
ज़रा शॉर्ट में बतलाओ ना, सीधे पॉइंट पे आओना, सीधे पॉइंट पे आओना
ला ला ला ला,
ला ला ला ला
अलग एहसास होता है, तुम्हारे पास होने का
सरकती सरसराहट की, नदी में रेशमी लम्हे भिगोने का
ओ हो हो ज़रा सा मोड़ कर गर्दन जब अपनी ही अदा पे नाज़ करती हो, अच्छा लगता है
हो लफ़्ज़ों से बहलाओ ना, झूठी मुठी बहकाओं ना
हाथ को हाथों मे लेके वो तीन शोक टपकाओ ना
ज़रा शॉर्ट में बतलाओ ना, सीधे पॉइंट पे आओना, सीधे पॉइंट पे आओना
वो तेरे ध्यान की खुश्बू मैं सर तक ओढ़ लेता हूँ
भटकती साँस को तेरी गली में गुनगुनाने छोड़ देता हूँ
तुम अपनी खिड़कियों को खोल कर जब भी नये आगाज़ करती हो, अच्छा लगता है
गली गली गली गली गली गली भटकाओ ना, घड़ी घड़ी उलझाओ ना
सेंटी हो में जान गई हूँ, एक्शन भी दिखलाओ ना
ज़रा शॉर्ट में बतलाओ ना, सीधे पॉइंट पे आओना, ओ सीधे पॉइंट पे आओना
ओ सीधे ओ सीधे ओ सीधे पॉइंट पे आओना
ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
Song: Achcha lagta hai
Singer: Mohit Chauhan, Shreya Ghoshal
Music Director: Shankar, Ehsaan, Loy
Lyricist: Prasoon Joshi
झटक कर ज़ुल्फ जब तुम तौलिए से बारिशे आज़ाद करती हो, अच्छा लगता है
हिला कर होंठ जब भी हौले हौले गुफ्तगू को साज़ करती हो, अच्छा लगता है
ओ खुश्बू से बहलाओ ना, सीधे पॉइंट पे आओना
आँख में आँखे डाल के कहे दो, ख्वाबों में टहलाओ ना
ज़रा शॉर्ट में बतलाओ ना, सीधे पॉइंट पे आओना, सीधे पॉइंट पे आओना
ला ला ला ला,
ला ला ला ला
अलग एहसास होता है, तुम्हारे पास होने का
सरकती सरसराहट की, नदी में रेशमी लम्हे भिगोने का
ओ हो हो ज़रा सा मोड़ कर गर्दन जब अपनी ही अदा पे नाज़ करती हो, अच्छा लगता है
हो लफ़्ज़ों से बहलाओ ना, झूठी मुठी बहकाओं ना
हाथ को हाथों मे लेके वो तीन शोक टपकाओ ना
ज़रा शॉर्ट में बतलाओ ना, सीधे पॉइंट पे आओना, सीधे पॉइंट पे आओना
वो तेरे ध्यान की खुश्बू मैं सर तक ओढ़ लेता हूँ
भटकती साँस को तेरी गली में गुनगुनाने छोड़ देता हूँ
तुम अपनी खिड़कियों को खोल कर जब भी नये आगाज़ करती हो, अच्छा लगता है
गली गली गली गली गली गली भटकाओ ना, घड़ी घड़ी उलझाओ ना
सेंटी हो में जान गई हूँ, एक्शन भी दिखलाओ ना
ज़रा शॉर्ट में बतलाओ ना, सीधे पॉइंट पे आओना, ओ सीधे पॉइंट पे आओना
ओ सीधे ओ सीधे ओ सीधे पॉइंट पे आओना
ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
Tuesday, 5 July 2011
Aa raila hai apun - आ रैला है अपुन - Chillar Party Full song lyrics in hindi
Movie: Chillar Party
Song: Aa raila hai apun
Singer: Amit Trivedi, Armaan Malik, Arvind Vishwakarma, Tanmay Chaudhari, Amitabh Bhattacharya
Music Director: Amit Trivedy
Lyricist: N/A
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन,
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन
मच मच नहीं करने का, लफडा नहीं करने का, का का का ..
मच मच नहीं करने का, लफडा नहीं करने का
सुबह सुबह धूप में, भजिया नहीं टलने का
हटा सावन की घटा रे हटा सावन की घटा
चल आ थोबडे का कॅंडल जला
चल हवा आने दे, हवा आने दे
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन
टेन्षन नहीं लेने का, टेन्षन खाली देने का, का का का ..
टेन्षन नही लेने का, टेन्षन खाली देने का
खाली फोकट जो पंगा ले, उससे खर्चा पानी देने का
दिमाग़ का दही मत जमा रे दिमाग़ का दही मत जमा
चल बाजू में ठुमका लगा
चल हवा आने दे, हवा आने दे
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन
आ रैला है अपुन, बोले तो... सुन
होये होये होये....
Song: Aa raila hai apun
Singer: Amit Trivedi, Armaan Malik, Arvind Vishwakarma, Tanmay Chaudhari, Amitabh Bhattacharya
Music Director: Amit Trivedy
Lyricist: N/A
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन,
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन
मच मच नहीं करने का, लफडा नहीं करने का, का का का ..
मच मच नहीं करने का, लफडा नहीं करने का
सुबह सुबह धूप में, भजिया नहीं टलने का
हटा सावन की घटा रे हटा सावन की घटा
चल आ थोबडे का कॅंडल जला
चल हवा आने दे, हवा आने दे
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन
टेन्षन नहीं लेने का, टेन्षन खाली देने का, का का का ..
टेन्षन नही लेने का, टेन्षन खाली देने का
खाली फोकट जो पंगा ले, उससे खर्चा पानी देने का
दिमाग़ का दही मत जमा रे दिमाग़ का दही मत जमा
चल बाजू में ठुमका लगा
चल हवा आने दे, हवा आने दे
आ रैला है अपुन, बोले तो कान खोल के सुन
आ रैला है अपुन, बोले तो... सुन
होये होये होये....
Chatte batte - चट्टे-बट्टे - Chillar Party Full song lyrics in hindi
Movie: Chillar Party
Song: Chatte batte
Singer: Mohit Chauhan, Armaan Malik, Gaurika Rai, Keshav Rai
Music Director: Amit Trivedy
Lyricist: N/A
कभी लड़े-लड़े से थे, कभी अड़े-अड़े से थे, कभी भिड़े भिड़े से थे, बस यूँही जुड़ गये
थोड़े थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं,
अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं [5 टाइम्स]
यह तो मुर्गियों के चूज़े से, संग एक दूजे के, इधर-उधर तितर-बितर दौड़ते फिरें
यह तो होली के रंग हैं, अलग हैं पर संग हैं, चेहरे पे छलके तो सब लगे एक से
कहीं गालों पे लाली है, कहीं जब खाली है
फ़र्क़ इन में हैं बड़े, इन्हे फ़र्क़ ना पड़े
थोड़े-थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं [5 टाइम्स] चट्टे-बट्टे हैं...
यह जलेबियों के टुकड़े हैं, चाशनी से उभरे हैं, टेढ़े-मेधे गरमा-गरम, पर मीठे भी हैं
यह तो हवा के झोंके हैं, कब मुट्ठी में बंद होते हैं, मर्ज़ी जिधर उधर मुँह कर सर सर बहे
कहीं मम्मी की थपकी है, कहीं काँटों पे झपकी है, है मंज़िलें जुड़ा, पर राह एक है
थोड़े-थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं [5 टाइम्स] चट्टे-बट्टे हैं...
Song: Chatte batte
Singer: Mohit Chauhan, Armaan Malik, Gaurika Rai, Keshav Rai
Music Director: Amit Trivedy
Lyricist: N/A
कभी लड़े-लड़े से थे, कभी अड़े-अड़े से थे, कभी भिड़े भिड़े से थे, बस यूँही जुड़ गये
थोड़े थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं,
अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं [5 टाइम्स]
यह तो मुर्गियों के चूज़े से, संग एक दूजे के, इधर-उधर तितर-बितर दौड़ते फिरें
यह तो होली के रंग हैं, अलग हैं पर संग हैं, चेहरे पे छलके तो सब लगे एक से
कहीं गालों पे लाली है, कहीं जब खाली है
फ़र्क़ इन में हैं बड़े, इन्हे फ़र्क़ ना पड़े
थोड़े-थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं [5 टाइम्स] चट्टे-बट्टे हैं...
यह जलेबियों के टुकड़े हैं, चाशनी से उभरे हैं, टेढ़े-मेधे गरमा-गरम, पर मीठे भी हैं
यह तो हवा के झोंके हैं, कब मुट्ठी में बंद होते हैं, मर्ज़ी जिधर उधर मुँह कर सर सर बहे
कहीं मम्मी की थपकी है, कहीं काँटों पे झपकी है, है मंज़िलें जुड़ा, पर राह एक है
थोड़े-थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं [5 टाइम्स] चट्टे-बट्टे हैं...
Maula maula - मौला मौला - Singham Full song lyrics in hindi
Movie: Singham
Song: Maula maula
Singer: Kunal Ganjawala, Richa Sharma
Music Director: Ajay-Atul
Lyricist: N/A
रोशन है यह ज़मीन आसमान सब इश्क़ के दम से
ढलते हैं दिन ओ रात इश्क़ के ही दम से
खुशियों के बेशुमार बेहिसाब से सिक्के खनके
दिल की अब हर मुराद इश्क़ के ही दम से
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुदा, कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे रूबरू हुआ है मेरा यार
हो मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे रूबरू हुआ है मेरा यार
हो सजदे मे तेरे ही झुक जाऊं मैं सदा, तेरी ही बाहों मे हो जाऊं लापता
छैया हो धूप हो रास्ता भी हो नया, हमको अब कैसा डर संग जो है तू चला
अब तेरे सारे ही गम है मेरे, अब मेरी खुशियाँ तेरी है सदा
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुड़ा, कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे, रूबरू हुआ है मेरा यार
रोशन है यह ज़मीन आसमान सब इश्क़ के दम से
ढलते हैं दिन ओ रात इश्क़ के ही दम से
खुशियों के बेशुमार बेहिसाब से सिक्के खनके
दिल की अब हर मुराद इश्क़ के ही दम से
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुड़ा, कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे, रूबरू हुआ है मेरा यार
हो मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे, रूबरू हुआ है मेरा यार
Song: Maula maula
Singer: Kunal Ganjawala, Richa Sharma
Music Director: Ajay-Atul
Lyricist: N/A
रोशन है यह ज़मीन आसमान सब इश्क़ के दम से
ढलते हैं दिन ओ रात इश्क़ के ही दम से
खुशियों के बेशुमार बेहिसाब से सिक्के खनके
दिल की अब हर मुराद इश्क़ के ही दम से
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुदा, कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे रूबरू हुआ है मेरा यार
हो मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे रूबरू हुआ है मेरा यार
हो सजदे मे तेरे ही झुक जाऊं मैं सदा, तेरी ही बाहों मे हो जाऊं लापता
छैया हो धूप हो रास्ता भी हो नया, हमको अब कैसा डर संग जो है तू चला
अब तेरे सारे ही गम है मेरे, अब मेरी खुशियाँ तेरी है सदा
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुड़ा, कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे, रूबरू हुआ है मेरा यार
रोशन है यह ज़मीन आसमान सब इश्क़ के दम से
ढलते हैं दिन ओ रात इश्क़ के ही दम से
खुशियों के बेशुमार बेहिसाब से सिक्के खनके
दिल की अब हर मुराद इश्क़ के ही दम से
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुड़ा, कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे, रूबरू हुआ है मेरा यार
हो मौला मौला रे शुक्र तेरा मौला रे, रूबरू हुआ है मेरा यार
Saathiya - साथिया - Singham Full song lyrics in hindi
Movie: Singham
Song: Saathiya
Singer: Ajay Gogawale, Shreya Ghoshal
Music Director: Ajay-Atul
Lyricist: N/A
साथिया साथिया पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो आया उड़ा रे आसमान मे बादलों के संग
ये तो मचल मचल के गा रहा है सुन नयी सी धून
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
ओ अच्छी लगी दिल तेरी हर तेरी बात रे
साया तेरा बनके चलूं इतना है ख्वाब रे
कांधे पे सर रखके तेरे कट जाए रात रे
बीतेंगे दिन थामे तेरा हाथों मे हाथ रे
ये क्या हुआ मुझे मेरा ये दिल फिसल फिसल गया
ये क्या हुआ मुझे मेरा जहाँ बदल बदल गया
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
ओ नींदे नही चेना नही बदलू मैं करवटें
तारे गिनू या मैं गिनू चादर की सिलवटें
यादों मे तू ख्वाबों मे तू तेरी ही चाहतें
जाऊं जिधर ढूँढा करू तेरी ही आहटें
ये जो है दिल मेरा ये दिल सुनो ना कह रहा यही
वो भी क्या जिंदगी हा जिंदगी के जिसमे तू नही
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
साथिया साथिया पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो आया उड़ा रे आसमान मे बादलों के संग
ये तो मचल मचल के गा रहा है सुन नयी सी धून
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
Song: Saathiya
Singer: Ajay Gogawale, Shreya Ghoshal
Music Director: Ajay-Atul
Lyricist: N/A
साथिया साथिया पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो आया उड़ा रे आसमान मे बादलों के संग
ये तो मचल मचल के गा रहा है सुन नयी सी धून
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
ओ अच्छी लगी दिल तेरी हर तेरी बात रे
साया तेरा बनके चलूं इतना है ख्वाब रे
कांधे पे सर रखके तेरे कट जाए रात रे
बीतेंगे दिन थामे तेरा हाथों मे हाथ रे
ये क्या हुआ मुझे मेरा ये दिल फिसल फिसल गया
ये क्या हुआ मुझे मेरा जहाँ बदल बदल गया
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
ओ नींदे नही चेना नही बदलू मैं करवटें
तारे गिनू या मैं गिनू चादर की सिलवटें
यादों मे तू ख्वाबों मे तू तेरी ही चाहतें
जाऊं जिधर ढूँढा करू तेरी ही आहटें
ये जो है दिल मेरा ये दिल सुनो ना कह रहा यही
वो भी क्या जिंदगी हा जिंदगी के जिसमे तू नही
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
साथिया साथिया पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो आया उड़ा रे आसमान मे बादलों के संग
ये तो मचल मचल के गा रहा है सुन नयी सी धून
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
Monday, 4 July 2011
Singham - सिंघम - Singham Full song lyrics in Hindi
Movie: Singham
Song: Singham (Title)
Singer: Sukhwinder Singh
Music Director: Ajay-Atul
Lyricist: N/A
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले, जब आवे सिंघम
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले, जब आवे सिंघम
दिल तो सच्चा है इसे दिल में रखलो, सपना अच्छा है पलकों से ढक्लो
दिल विल से है तो यह इक बच्चा शरारत करता ही फिरे
गर कभी समझे इसको कोई कच्चा घुसा ही मिले
ताज़ा है हवा का यह झोका यहाँ वहाँ बहता ही फिरे
गर कभी इसका रास्ता रोका तूफान सर चड़े
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
यह ना सटका है रस्ते से कठोर, तगड़ा झटका है दम है तो चखलो
अतरंगी है जोश में चलता, बाहों में बिजली सी चले
नज़रे है शोला शोला दुश्मन तो राख में जा मिले
जैसे कोई शेर सेहरा में चलता सारा जग रौंदता चले
यारों बस लड़ने का इसे चस्का परबत से भिड़े
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
Song: Singham (Title)
Singer: Sukhwinder Singh
Music Director: Ajay-Atul
Lyricist: N/A
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले, जब आवे सिंघम
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले, जब आवे सिंघम
दिल तो सच्चा है इसे दिल में रखलो, सपना अच्छा है पलकों से ढक्लो
दिल विल से है तो यह इक बच्चा शरारत करता ही फिरे
गर कभी समझे इसको कोई कच्चा घुसा ही मिले
ताज़ा है हवा का यह झोका यहाँ वहाँ बहता ही फिरे
गर कभी इसका रास्ता रोका तूफान सर चड़े
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
यह ना सटका है रस्ते से कठोर, तगड़ा झटका है दम है तो चखलो
अतरंगी है जोश में चलता, बाहों में बिजली सी चले
नज़रे है शोला शोला दुश्मन तो राख में जा मिले
जैसे कोई शेर सेहरा में चलता सारा जग रौंदता चले
यारों बस लड़ने का इसे चस्का परबत से भिड़े
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
Mujhe de de har gam tera - मुझे दे दे हर गम तेरा - Haunted 3D Full song lyrics in Hindi
Movie: Haunted 3D
Song: Mujhe de de har gam tera
Singer: Sidharth Basrur
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
तू ही हाँ वो गैर है जो के अपना लगा
माँगूँ तेरी खैर मैं अब तो अपनी जगह
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
तेरे इन हाथों की लकीरे तू मिला मेरे इन हाथों की लकीरों से हाँ मिलती है सभी
कैसे ना मिलती तू अब मुझे जो लिखा मेरी किस्मत मे नसीबों मे हाँ तू तो है वही
तू ही हाँ वो दर्द है जो सुकून हैं मेरा
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
तू ही है साँसों का हमसफ़र या है जिंदगी जो जीने को कहती है हाँ तू ही है वही
खुशी जो छा गयी गमों पर अब तो हर कही जो रौनक सी रहती है हाँ तू ही है वही
तू है हाँ वो पैर मैं जिसका हूँ रास्ता
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
Song: Mujhe de de har gam tera
Singer: Sidharth Basrur
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
तू ही हाँ वो गैर है जो के अपना लगा
माँगूँ तेरी खैर मैं अब तो अपनी जगह
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
तेरे इन हाथों की लकीरे तू मिला मेरे इन हाथों की लकीरों से हाँ मिलती है सभी
कैसे ना मिलती तू अब मुझे जो लिखा मेरी किस्मत मे नसीबों मे हाँ तू तो है वही
तू ही हाँ वो दर्द है जो सुकून हैं मेरा
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
तू ही है साँसों का हमसफ़र या है जिंदगी जो जीने को कहती है हाँ तू ही है वही
खुशी जो छा गयी गमों पर अब तो हर कही जो रौनक सी रहती है हाँ तू ही है वही
तू है हाँ वो पैर मैं जिसका हूँ रास्ता
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
Tum ho mera pyar - तुम हो मेरा प्यार - Haunted 3D Full song lyrics in Hindi
Movie: Haunted 3D
Song: Tum ho mera pyar
Singer: K.K. & Suzanne D'Mello
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Shakeel Azmi
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
जब से तुम हो मिले जान ओ दिल है खिले तुम से वाबस्ता है हर खुशी
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
जब मिले नही थे तुम, ना थी खुशियाँ ना गम, तुम मिले तो बदले जिंदगी के यह मौसम
सुन रहा है जो खुदा मेरा रब है तुझमे, हर जगा था कुछ कम मिला मुझे सब तुझमे
रात दिन देखना तुझको आदत मेरी यूँ तुझे चाहना है इबादत मेरी
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
आँखे सेहरा मेरी तू है भीगा इक बादल मेरी ख्वाहिशोंमे तू तेरे लिए मैं पागल
तू है बहती नदी डूबा डूबा मैं साहिल, मैं हूँ तुझमे फ़ना तू ही मेरा है हासिल
जब से तू ओ सनम मेरी बाहों मे है इक उजाला सा दिल की पनाहों मे हैं
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
Song: Tum ho mera pyar
Singer: K.K. & Suzanne D'Mello
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Shakeel Azmi
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
जब से तुम हो मिले जान ओ दिल है खिले तुम से वाबस्ता है हर खुशी
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
जब मिले नही थे तुम, ना थी खुशियाँ ना गम, तुम मिले तो बदले जिंदगी के यह मौसम
सुन रहा है जो खुदा मेरा रब है तुझमे, हर जगा था कुछ कम मिला मुझे सब तुझमे
रात दिन देखना तुझको आदत मेरी यूँ तुझे चाहना है इबादत मेरी
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
आँखे सेहरा मेरी तू है भीगा इक बादल मेरी ख्वाहिशोंमे तू तेरे लिए मैं पागल
तू है बहती नदी डूबा डूबा मैं साहिल, मैं हूँ तुझमे फ़ना तू ही मेरा है हासिल
जब से तू ओ सनम मेरी बाहों मे है इक उजाला सा दिल की पनाहों मे हैं
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
Tera hi bas hona chahoon - तेरा ही बस होना चाहूं - Haunted 3D
Movie: Haunted 3D
Song: Tera hi bas hona chahoon
Singer: Jojo & Nazam Sheraz
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
करले कबूल ख़ुदाया मेरे सजदे अब तो नसीब मे मेरे उसे लिख दे, करले कबूल ख़ुदाया मेरे सजदे अब तो नसीब मे मेरे उसे लिख दे
तू फिर ना सोया होगा शायद फिर रोया होगा, तू फिर ना सोया होगा शायद फिर रोया होगा
आँसू मेरी पलकों पे यूँ ही ना आया होगा, दे ना मुझको आवाज़े या सून मेरी फरियादे
घेरे हैं मुझको यादे बिन तेरे
तुझे ही बस पाना चाहूं खुद को मैं खोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
दिल ने इबादत की है तेरी बस चाहत की है, दिल ने इबादत की है तेरी बस चाहत की है
दिखलाया अर्जिओ मे तुज बिन जीना नही है, मुझमे अब मैं कहाँ हूँ तुझमे रहने लगा हूँ
मैं तो बस जी रहा हूँ बिन मेरे,
तुझे ख्वाब मे दिखना चाहूं तेरी सांस मे खोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
Song: Tera hi bas hona chahoon
Singer: Jojo & Nazam Sheraz
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
करले कबूल ख़ुदाया मेरे सजदे अब तो नसीब मे मेरे उसे लिख दे, करले कबूल ख़ुदाया मेरे सजदे अब तो नसीब मे मेरे उसे लिख दे
तू फिर ना सोया होगा शायद फिर रोया होगा, तू फिर ना सोया होगा शायद फिर रोया होगा
आँसू मेरी पलकों पे यूँ ही ना आया होगा, दे ना मुझको आवाज़े या सून मेरी फरियादे
घेरे हैं मुझको यादे बिन तेरे
तुझे ही बस पाना चाहूं खुद को मैं खोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
दिल ने इबादत की है तेरी बस चाहत की है, दिल ने इबादत की है तेरी बस चाहत की है
दिखलाया अर्जिओ मे तुज बिन जीना नही है, मुझमे अब मैं कहाँ हूँ तुझमे रहने लगा हूँ
मैं तो बस जी रहा हूँ बिन मेरे,
तुझे ख्वाब मे दिखना चाहूं तेरी सांस मे खोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
Sau Baras - सौ बरस - Haunted 3D Full lyrics in Hindi
Movie: Haunted 3D
Song: Sau baras
Singer: Twinkle/Tia Bajpayi (The lead actress of movie)
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
सौ बरस गुझरे रात हुए, सौ बरस गुझरे दिन हुए,
सौ बरस हुए चाँद दिखे, सौ बरस गुझरे बिन जिए...
क्यूँ पल ठहेरता है यह, क्यूँ वक्त बदलता नही है,
यह राह सुनी है क्यूँ, क्यूँ कोई निकलता नही है...
सौ बरस गुझरे साँस लिए, सौ बरस गुझरे बिन जिए...
पलके है ख्वाबों से खाली, दिल है के बंद कोई घर,
कभी रंग थे, नैनो मे, कभी दिल को लगते थे पर,
वो रात सहेली मेरी, सब तारे चुरा ले गयी है,
वो दिन जो था मेरा अब वो भी मेरा नही है...
है खफा मुझसे यार मेरे, क्या पता कब ये फिर मिले...
हम तो चरागो से जल के, बैठे है उम्मीद मे
क्या जाने ये किसका रहे इंतेज़ार हमे,
कोई छू ले मुझे, क्यूँ आख़िर ये लगता है दिल को
साँसे बंद है तो क्या, अभी भी धड़कता है दिल तो...
यह तड़प कोई ना सुने, नासमाज यूँ ही दिल है ये
सौ बरस गुझरे रात हुए, सौ बरस गुझरे दिन हुए...
Song: Sau baras
Singer: Twinkle/Tia Bajpayi (The lead actress of movie)
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
सौ बरस गुझरे रात हुए, सौ बरस गुझरे दिन हुए,
सौ बरस हुए चाँद दिखे, सौ बरस गुझरे बिन जिए...
क्यूँ पल ठहेरता है यह, क्यूँ वक्त बदलता नही है,
यह राह सुनी है क्यूँ, क्यूँ कोई निकलता नही है...
सौ बरस गुझरे साँस लिए, सौ बरस गुझरे बिन जिए...
पलके है ख्वाबों से खाली, दिल है के बंद कोई घर,
कभी रंग थे, नैनो मे, कभी दिल को लगते थे पर,
वो रात सहेली मेरी, सब तारे चुरा ले गयी है,
वो दिन जो था मेरा अब वो भी मेरा नही है...
है खफा मुझसे यार मेरे, क्या पता कब ये फिर मिले...
हम तो चरागो से जल के, बैठे है उम्मीद मे
क्या जाने ये किसका रहे इंतेज़ार हमे,
कोई छू ले मुझे, क्यूँ आख़िर ये लगता है दिल को
साँसे बंद है तो क्या, अभी भी धड़कता है दिल तो...
यह तड़प कोई ना सुने, नासमाज यूँ ही दिल है ये
सौ बरस गुझरे रात हुए, सौ बरस गुझरे दिन हुए...
Jaaniya - जानिया - Haunted 3D Full Lyrics in Hindi
Movie: Haunted 3D
Song: Jaaniya
Singer: Sidharth Basroor
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
दिल सुनता है, तेरी सदा, आ रूबरू अब तो ज़रा,
बेचैन सी मेरी ज़िंदगी, सुन कर तेरी ये दास्तान,
जीना मेरा आसान कर, तू मिलके ये एहसान कर,
कहीं खो गया चैनो सुकून, तेरे दर्द को अब जान कर
जानिया ओ जानिया, बस रोए दिल मेरा
आँसू पलकों पे नही है बेवजह, दिल है गमझदा जानिया...
तुझे पा लिया, या खो दिया? इस बात पर दिल रो दिया,
के चाह कर तू ना आ सके, तू वक्त है गुज़रा हुआ...
तुझे रख लिया इन यादों मे, इक फूल सा किताबों मे,
इस दिल मे तू रहेगा सदा, और महेकेगा इन साँसों मे...
रातों मे तू जल जाता है,
चहेरे मे तू ढल जाता है,
तारा है तू मुझमे टूटा सा,
नींदों से जगा देता है,
पलकों को भिगो देता है,
दरिया है तू मुझमे डूबा सा
हर वक्त ख्वाबों की तरह, तू आता रहा...
जानिया ओ जानिया दिन क्या रात क्या,
आहट हो कोई लगता है सदा, के तू है वहाँ जानिया...
जानिया ओ जानिया बस रोए दिल मेरा,
आँसू पलकों पे नही है बेवजह, दिल है गमझदा जानिया...
Song: Jaaniya
Singer: Sidharth Basroor
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
दिल सुनता है, तेरी सदा, आ रूबरू अब तो ज़रा,
बेचैन सी मेरी ज़िंदगी, सुन कर तेरी ये दास्तान,
जीना मेरा आसान कर, तू मिलके ये एहसान कर,
कहीं खो गया चैनो सुकून, तेरे दर्द को अब जान कर
जानिया ओ जानिया, बस रोए दिल मेरा
आँसू पलकों पे नही है बेवजह, दिल है गमझदा जानिया...
तुझे पा लिया, या खो दिया? इस बात पर दिल रो दिया,
के चाह कर तू ना आ सके, तू वक्त है गुज़रा हुआ...
तुझे रख लिया इन यादों मे, इक फूल सा किताबों मे,
इस दिल मे तू रहेगा सदा, और महेकेगा इन साँसों मे...
रातों मे तू जल जाता है,
चहेरे मे तू ढल जाता है,
तारा है तू मुझमे टूटा सा,
नींदों से जगा देता है,
पलकों को भिगो देता है,
दरिया है तू मुझमे डूबा सा
हर वक्त ख्वाबों की तरह, तू आता रहा...
जानिया ओ जानिया दिन क्या रात क्या,
आहट हो कोई लगता है सदा, के तू है वहाँ जानिया...
जानिया ओ जानिया बस रोए दिल मेरा,
आँसू पलकों पे नही है बेवजह, दिल है गमझदा जानिया...
Friday, 1 July 2011
Phir Mohabbat - फिर मोहब्बत - Murder 2
Movie: Murder 2
Song: Phir Mohabbat
Singer: Mohammad Irfan, Arijit & Saim Bhat
Music Director: Mithoon
Lyricist: N/A
जब जब तेरे पास मैं आया इक सुकून मिला
जिसे मैं था भूलता आया वो वजूद मिला
जब आए मौसम गम के तुझे याद किया
जब सहमे तन्हापन से तुझे याद किया
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
ऐसा क्यूँ कर हुआ जानू ना मैं जानू ना
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
जिस राह पे है घर तेरा अक्सर वहाँ से हाँ मैं हूँ गुज़रा
शायद यही दिल में रहा तू मुझको मिल जाए क्या पता
क्या है यह सिलसिला जानू ना मैं जानू ना
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
कुछ भी नही जब दरमियाँ फिर क्यूँ है दिल तेरे ही ख्वाब बुनता
चाहा की दे तुझको भुला पर यह भी मुमकिन हो ना सका
क्या है यह मामला जानू ना मैं जानू ना
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
Song: Phir Mohabbat
Singer: Mohammad Irfan, Arijit & Saim Bhat
Music Director: Mithoon
Lyricist: N/A
जब जब तेरे पास मैं आया इक सुकून मिला
जिसे मैं था भूलता आया वो वजूद मिला
जब आए मौसम गम के तुझे याद किया
जब सहमे तन्हापन से तुझे याद किया
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
ऐसा क्यूँ कर हुआ जानू ना मैं जानू ना
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
जिस राह पे है घर तेरा अक्सर वहाँ से हाँ मैं हूँ गुज़रा
शायद यही दिल में रहा तू मुझको मिल जाए क्या पता
क्या है यह सिलसिला जानू ना मैं जानू ना
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
कुछ भी नही जब दरमियाँ फिर क्यूँ है दिल तेरे ही ख्वाब बुनता
चाहा की दे तुझको भुला पर यह भी मुमकिन हो ना सका
क्या है यह मामला जानू ना मैं जानू ना
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल संभल जा ज़रा फिर मोहब्बत करने चला है तू
Aye Khuda - ए खुदा - Murder 2
Movie: Murder 2
Song: Aye Khuda
Singer: Kshitij Tarey, Saim Bhat & Mithoon
Music Director: Mithoon
Lyricist: N/A
कैसी खला ये दिल मे बसी है, अब तो खताए फ़ितरत ही सी है
मैं ही हूँ वो जो रहमत से गिरा,
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया,
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया,
कैसी खला ये दिल मे बसी है, अब तो खताए फ़ितरत ही सी है
मैं ही हूँ वो जो रहमत से गिरा
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया, ए खुदा ए खुदा
इतनी खताए तू लेकर चला है, दौलत ही जैसे तेरा अब खुदा...
हर पल बिताए तू जैसे हवा है, गुन्हा के साए मे चलता रहा...
समंदर सा बहकर तू चलता ही गया, तेरी मर्ज़ी पूरी की तूने हां हर दफ़ा...
तू ही तेरा मुजरिम बंदे या
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया
क्यूँ जुड़ता इस जहाँ से तू, इक दिन ये गुजर ही जाएगा
कितना भी समेट ले यहाँ, मुट्ठी से फिसल ही जाएगा
हर सख्श है धूल से बना, और फिर उसमे ही जा मिला
ये हक़ीकत है तू जान ले, क्यूँ सच से मुँह है फेरता
चाहे जो भी हसरत पूरी कर ले, रुकेगी ना फ़ितरत ये समझ ले
मिट जाएगी तेरी हस्ती, मर ना पाएगा ये दिल बंदे या
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया...
गर तू है सोचे तू है गिरा, मेरे हाथ को थाम उठ ज़रा
तेरे दिल के दर पे हूँ खड़ा, मुझको अपना ले तू ज़रा
तू कहे तू है साए से घिरा, तेरी राहों का मैं नूर हूँ
तेरे गुन्हा को खुद पे ले लिया, मेरी नज़रों मे बेकसूर तू...
ऐसा कोई मंज़र तू दिखला दे, मुझे कोई सख्श से मिलवा दे
ऐसा कोई दिल से तू सुनवा दे, के जखम कोई उसे ना मिला...
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया...
Song: Aye Khuda
Singer: Kshitij Tarey, Saim Bhat & Mithoon
Music Director: Mithoon
Lyricist: N/A
कैसी खला ये दिल मे बसी है, अब तो खताए फ़ितरत ही सी है
मैं ही हूँ वो जो रहमत से गिरा,
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया,
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया,
कैसी खला ये दिल मे बसी है, अब तो खताए फ़ितरत ही सी है
मैं ही हूँ वो जो रहमत से गिरा
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया, ए खुदा ए खुदा
इतनी खताए तू लेकर चला है, दौलत ही जैसे तेरा अब खुदा...
हर पल बिताए तू जैसे हवा है, गुन्हा के साए मे चलता रहा...
समंदर सा बहकर तू चलता ही गया, तेरी मर्ज़ी पूरी की तूने हां हर दफ़ा...
तू ही तेरा मुजरिम बंदे या
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया
क्यूँ जुड़ता इस जहाँ से तू, इक दिन ये गुजर ही जाएगा
कितना भी समेट ले यहाँ, मुट्ठी से फिसल ही जाएगा
हर सख्श है धूल से बना, और फिर उसमे ही जा मिला
ये हक़ीकत है तू जान ले, क्यूँ सच से मुँह है फेरता
चाहे जो भी हसरत पूरी कर ले, रुकेगी ना फ़ितरत ये समझ ले
मिट जाएगी तेरी हस्ती, मर ना पाएगा ये दिल बंदे या
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया...
गर तू है सोचे तू है गिरा, मेरे हाथ को थाम उठ ज़रा
तेरे दिल के दर पे हूँ खड़ा, मुझको अपना ले तू ज़रा
तू कहे तू है साए से घिरा, तेरी राहों का मैं नूर हूँ
तेरे गुन्हा को खुद पे ले लिया, मेरी नज़रों मे बेकसूर तू...
ऐसा कोई मंज़र तू दिखला दे, मुझे कोई सख्श से मिलवा दे
ऐसा कोई दिल से तू सुनवा दे, के जखम कोई उसे ना मिला...
ए खुदा गिर गया, गिर गया, मैं जो तुझसे दूर हुआ लूट गया लूट गया...
Haal-E-Dil - हाल-ए-दिल - Murder 2
Movie: Murder 2
Song: Haal-E-Dil
Singer: Harshit Saxena
Music Director: Harshit Saxena
Lyricist: N/A
ए काश, काश यूँ होता, हर शाम साथ तू होता
चुप चाप दिल ना यूँ रोता, हर शाम साथ तू होता
गुज़ारा हो तेरे बिन गुज़ारा, अब मुश्किल है लगता
नज़ारा हो तेरा ही नज़ारा, अब हर दिन है लगता
हाल ए दिल तुझको सुनाता, दिल अगर ये बोल पता, बाखुदा तुझको है जाता जान
तेरे संग जो पल बिताता, वक्त से मैं वो माँग लाता, याद कर के मुस्कुराता हां
तू मेरी राह का सितारा, तेरे बिना हूँ मैं आवारा
जब भी तन्हाई ने सताया, तुझको बेसाखता पुकारा
आज आहट है मेरी ला फ़ना, पर मेरी जान दिल मे हूँ रखता
ख्वाबों का कब तक लूँ सहारा, अब तो तू आ भी जा खुदा रा
मेरी ये दोनो पागल आँखे, हर पल माँगे तेरा सहारा
समझाउँ इनको किस तरह, इनपे मेरा बस नही चलता
हाल ए दिल तुझको सुनता, दिल अगर ये बोल पता, बाखुदा तुझको है जाता जान
तेरे संग जो पल बिताता, वक्त से मैं वो माँग लाता, याद कर के मुस्कुराता हाँ...
Song: Haal-E-Dil
Singer: Harshit Saxena
Music Director: Harshit Saxena
Lyricist: N/A
ए काश, काश यूँ होता, हर शाम साथ तू होता
चुप चाप दिल ना यूँ रोता, हर शाम साथ तू होता
गुज़ारा हो तेरे बिन गुज़ारा, अब मुश्किल है लगता
नज़ारा हो तेरा ही नज़ारा, अब हर दिन है लगता
हाल ए दिल तुझको सुनाता, दिल अगर ये बोल पता, बाखुदा तुझको है जाता जान
तेरे संग जो पल बिताता, वक्त से मैं वो माँग लाता, याद कर के मुस्कुराता हां
तू मेरी राह का सितारा, तेरे बिना हूँ मैं आवारा
जब भी तन्हाई ने सताया, तुझको बेसाखता पुकारा
आज आहट है मेरी ला फ़ना, पर मेरी जान दिल मे हूँ रखता
ख्वाबों का कब तक लूँ सहारा, अब तो तू आ भी जा खुदा रा
मेरी ये दोनो पागल आँखे, हर पल माँगे तेरा सहारा
समझाउँ इनको किस तरह, इनपे मेरा बस नही चलता
हाल ए दिल तुझको सुनता, दिल अगर ये बोल पता, बाखुदा तुझको है जाता जान
तेरे संग जो पल बिताता, वक्त से मैं वो माँग लाता, याद कर के मुस्कुराता हाँ...
Subscribe to:
Posts (Atom)