Movie: Singham
Song: Saathiya
Singer: Ajay Gogawale, Shreya Ghoshal
Music Director: Ajay-Atul
Lyricist: N/A
साथिया साथिया पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो आया उड़ा रे आसमान मे बादलों के संग
ये तो मचल मचल के गा रहा है सुन नयी सी धून
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
ओ अच्छी लगी दिल तेरी हर तेरी बात रे
साया तेरा बनके चलूं इतना है ख्वाब रे
कांधे पे सर रखके तेरे कट जाए रात रे
बीतेंगे दिन थामे तेरा हाथों मे हाथ रे
ये क्या हुआ मुझे मेरा ये दिल फिसल फिसल गया
ये क्या हुआ मुझे मेरा जहाँ बदल बदल गया
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
ओ नींदे नही चेना नही बदलू मैं करवटें
तारे गिनू या मैं गिनू चादर की सिलवटें
यादों मे तू ख्वाबों मे तू तेरी ही चाहतें
जाऊं जिधर ढूँढा करू तेरी ही आहटें
ये जो है दिल मेरा ये दिल सुनो ना कह रहा यही
वो भी क्या जिंदगी हा जिंदगी के जिसमे तू नही
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
साथिया साथिया पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो आया उड़ा रे आसमान मे बादलों के संग
ये तो मचल मचल के गा रहा है सुन नयी सी धून
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यह तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
Lyrix wala : Bollywood Bollywood songs Bollywood full songs Bollywood full songs lyrics Bollywood songs lyrics Bollywood songs lyrics in hindi Bollywood hindi lyrics Hindi songs lyrics
Search Hindi Lyrics
Tuesday, 5 July 2011
Monday, 4 July 2011
Singham - सिंघम - Singham Full song lyrics in Hindi
Movie: Singham
Song: Singham (Title)
Singer: Sukhwinder Singh
Music Director: Ajay-Atul
Lyricist: N/A
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले, जब आवे सिंघम
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले, जब आवे सिंघम
दिल तो सच्चा है इसे दिल में रखलो, सपना अच्छा है पलकों से ढक्लो
दिल विल से है तो यह इक बच्चा शरारत करता ही फिरे
गर कभी समझे इसको कोई कच्चा घुसा ही मिले
ताज़ा है हवा का यह झोका यहाँ वहाँ बहता ही फिरे
गर कभी इसका रास्ता रोका तूफान सर चड़े
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
यह ना सटका है रस्ते से कठोर, तगड़ा झटका है दम है तो चखलो
अतरंगी है जोश में चलता, बाहों में बिजली सी चले
नज़रे है शोला शोला दुश्मन तो राख में जा मिले
जैसे कोई शेर सेहरा में चलता सारा जग रौंदता चले
यारों बस लड़ने का इसे चस्का परबत से भिड़े
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
Song: Singham (Title)
Singer: Sukhwinder Singh
Music Director: Ajay-Atul
Lyricist: N/A
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले, जब आवे सिंघम
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले, जब आवे सिंघम
दिल तो सच्चा है इसे दिल में रखलो, सपना अच्छा है पलकों से ढक्लो
दिल विल से है तो यह इक बच्चा शरारत करता ही फिरे
गर कभी समझे इसको कोई कच्चा घुसा ही मिले
ताज़ा है हवा का यह झोका यहाँ वहाँ बहता ही फिरे
गर कभी इसका रास्ता रोका तूफान सर चड़े
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
यह ना सटका है रस्ते से कठोर, तगड़ा झटका है दम है तो चखलो
अतरंगी है जोश में चलता, बाहों में बिजली सी चले
नज़रे है शोला शोला दुश्मन तो राख में जा मिले
जैसे कोई शेर सेहरा में चलता सारा जग रौंदता चले
यारों बस लड़ने का इसे चस्का परबत से भिड़े
बुरों को खीच के खीच के धूल धबीच के लहपथ पड़ जाए
भलो को खींच के खींच के बाहों मे भींच के जब भी मिल जाए
ना किसी से ये कम बोलो इसमे है दम नरसिंह है ये सिंघम
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे, के आवे सिंघम
Mujhe de de har gam tera - मुझे दे दे हर गम तेरा - Haunted 3D Full song lyrics in Hindi
Movie: Haunted 3D
Song: Mujhe de de har gam tera
Singer: Sidharth Basrur
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
तू ही हाँ वो गैर है जो के अपना लगा
माँगूँ तेरी खैर मैं अब तो अपनी जगह
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
तेरे इन हाथों की लकीरे तू मिला मेरे इन हाथों की लकीरों से हाँ मिलती है सभी
कैसे ना मिलती तू अब मुझे जो लिखा मेरी किस्मत मे नसीबों मे हाँ तू तो है वही
तू ही हाँ वो दर्द है जो सुकून हैं मेरा
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
तू ही है साँसों का हमसफ़र या है जिंदगी जो जीने को कहती है हाँ तू ही है वही
खुशी जो छा गयी गमों पर अब तो हर कही जो रौनक सी रहती है हाँ तू ही है वही
तू है हाँ वो पैर मैं जिसका हूँ रास्ता
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
Song: Mujhe de de har gam tera
Singer: Sidharth Basrur
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
तू ही हाँ वो गैर है जो के अपना लगा
माँगूँ तेरी खैर मैं अब तो अपनी जगह
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
तेरे इन हाथों की लकीरे तू मिला मेरे इन हाथों की लकीरों से हाँ मिलती है सभी
कैसे ना मिलती तू अब मुझे जो लिखा मेरी किस्मत मे नसीबों मे हाँ तू तो है वही
तू ही हाँ वो दर्द है जो सुकून हैं मेरा
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
तू ही है साँसों का हमसफ़र या है जिंदगी जो जीने को कहती है हाँ तू ही है वही
खुशी जो छा गयी गमों पर अब तो हर कही जो रौनक सी रहती है हाँ तू ही है वही
तू है हाँ वो पैर मैं जिसका हूँ रास्ता
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
मैं तो करूँ रब से दुआ मुझे दे दे हर गम तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता मुझे दे दे हर गम तेरा
Tum ho mera pyar - तुम हो मेरा प्यार - Haunted 3D Full song lyrics in Hindi
Movie: Haunted 3D
Song: Tum ho mera pyar
Singer: K.K. & Suzanne D'Mello
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Shakeel Azmi
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
जब से तुम हो मिले जान ओ दिल है खिले तुम से वाबस्ता है हर खुशी
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
जब मिले नही थे तुम, ना थी खुशियाँ ना गम, तुम मिले तो बदले जिंदगी के यह मौसम
सुन रहा है जो खुदा मेरा रब है तुझमे, हर जगा था कुछ कम मिला मुझे सब तुझमे
रात दिन देखना तुझको आदत मेरी यूँ तुझे चाहना है इबादत मेरी
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
आँखे सेहरा मेरी तू है भीगा इक बादल मेरी ख्वाहिशोंमे तू तेरे लिए मैं पागल
तू है बहती नदी डूबा डूबा मैं साहिल, मैं हूँ तुझमे फ़ना तू ही मेरा है हासिल
जब से तू ओ सनम मेरी बाहों मे है इक उजाला सा दिल की पनाहों मे हैं
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
Song: Tum ho mera pyar
Singer: K.K. & Suzanne D'Mello
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Shakeel Azmi
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
जब से तुम हो मिले जान ओ दिल है खिले तुम से वाबस्ता है हर खुशी
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
जब मिले नही थे तुम, ना थी खुशियाँ ना गम, तुम मिले तो बदले जिंदगी के यह मौसम
सुन रहा है जो खुदा मेरा रब है तुझमे, हर जगा था कुछ कम मिला मुझे सब तुझमे
रात दिन देखना तुझको आदत मेरी यूँ तुझे चाहना है इबादत मेरी
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
जिस्म से रूह तक है तुम्हारे निशान बन गये तुम मेरी जिंदगी
आँखे सेहरा मेरी तू है भीगा इक बादल मेरी ख्वाहिशोंमे तू तेरे लिए मैं पागल
तू है बहती नदी डूबा डूबा मैं साहिल, मैं हूँ तुझमे फ़ना तू ही मेरा है हासिल
जब से तू ओ सनम मेरी बाहों मे है इक उजाला सा दिल की पनाहों मे हैं
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार, तुमको ही बसाया मैने यादों मे
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार, तुमको ही सजाया मैने ख्वाबो मे
Tera hi bas hona chahoon - तेरा ही बस होना चाहूं - Haunted 3D
Movie: Haunted 3D
Song: Tera hi bas hona chahoon
Singer: Jojo & Nazam Sheraz
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
करले कबूल ख़ुदाया मेरे सजदे अब तो नसीब मे मेरे उसे लिख दे, करले कबूल ख़ुदाया मेरे सजदे अब तो नसीब मे मेरे उसे लिख दे
तू फिर ना सोया होगा शायद फिर रोया होगा, तू फिर ना सोया होगा शायद फिर रोया होगा
आँसू मेरी पलकों पे यूँ ही ना आया होगा, दे ना मुझको आवाज़े या सून मेरी फरियादे
घेरे हैं मुझको यादे बिन तेरे
तुझे ही बस पाना चाहूं खुद को मैं खोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
दिल ने इबादत की है तेरी बस चाहत की है, दिल ने इबादत की है तेरी बस चाहत की है
दिखलाया अर्जिओ मे तुज बिन जीना नही है, मुझमे अब मैं कहाँ हूँ तुझमे रहने लगा हूँ
मैं तो बस जी रहा हूँ बिन मेरे,
तुझे ख्वाब मे दिखना चाहूं तेरी सांस मे खोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
Song: Tera hi bas hona chahoon
Singer: Jojo & Nazam Sheraz
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
करले कबूल ख़ुदाया मेरे सजदे अब तो नसीब मे मेरे उसे लिख दे, करले कबूल ख़ुदाया मेरे सजदे अब तो नसीब मे मेरे उसे लिख दे
तू फिर ना सोया होगा शायद फिर रोया होगा, तू फिर ना सोया होगा शायद फिर रोया होगा
आँसू मेरी पलकों पे यूँ ही ना आया होगा, दे ना मुझको आवाज़े या सून मेरी फरियादे
घेरे हैं मुझको यादे बिन तेरे
तुझे ही बस पाना चाहूं खुद को मैं खोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
दिल ने इबादत की है तेरी बस चाहत की है, दिल ने इबादत की है तेरी बस चाहत की है
दिखलाया अर्जिओ मे तुज बिन जीना नही है, मुझमे अब मैं कहाँ हूँ तुझमे रहने लगा हूँ
मैं तो बस जी रहा हूँ बिन मेरे,
तुझे ख्वाब मे दिखना चाहूं तेरी सांस मे खोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
तेरा ही बस होना चाहूं तेरे दर्द मे रोना चाहूं, तेरे दिल के इन झखमो पे मरहम मैं होना चाहूं...
खुदा को दिख रहा होगा ना दिल तुझसे जुदा होगा, तेरी तकदीर मे मुझको वो अब तो लिख रहा होगा
Sau Baras - सौ बरस - Haunted 3D Full lyrics in Hindi
Movie: Haunted 3D
Song: Sau baras
Singer: Twinkle/Tia Bajpayi (The lead actress of movie)
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
सौ बरस गुझरे रात हुए, सौ बरस गुझरे दिन हुए,
सौ बरस हुए चाँद दिखे, सौ बरस गुझरे बिन जिए...
क्यूँ पल ठहेरता है यह, क्यूँ वक्त बदलता नही है,
यह राह सुनी है क्यूँ, क्यूँ कोई निकलता नही है...
सौ बरस गुझरे साँस लिए, सौ बरस गुझरे बिन जिए...
पलके है ख्वाबों से खाली, दिल है के बंद कोई घर,
कभी रंग थे, नैनो मे, कभी दिल को लगते थे पर,
वो रात सहेली मेरी, सब तारे चुरा ले गयी है,
वो दिन जो था मेरा अब वो भी मेरा नही है...
है खफा मुझसे यार मेरे, क्या पता कब ये फिर मिले...
हम तो चरागो से जल के, बैठे है उम्मीद मे
क्या जाने ये किसका रहे इंतेज़ार हमे,
कोई छू ले मुझे, क्यूँ आख़िर ये लगता है दिल को
साँसे बंद है तो क्या, अभी भी धड़कता है दिल तो...
यह तड़प कोई ना सुने, नासमाज यूँ ही दिल है ये
सौ बरस गुझरे रात हुए, सौ बरस गुझरे दिन हुए...
Song: Sau baras
Singer: Twinkle/Tia Bajpayi (The lead actress of movie)
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
सौ बरस गुझरे रात हुए, सौ बरस गुझरे दिन हुए,
सौ बरस हुए चाँद दिखे, सौ बरस गुझरे बिन जिए...
क्यूँ पल ठहेरता है यह, क्यूँ वक्त बदलता नही है,
यह राह सुनी है क्यूँ, क्यूँ कोई निकलता नही है...
सौ बरस गुझरे साँस लिए, सौ बरस गुझरे बिन जिए...
पलके है ख्वाबों से खाली, दिल है के बंद कोई घर,
कभी रंग थे, नैनो मे, कभी दिल को लगते थे पर,
वो रात सहेली मेरी, सब तारे चुरा ले गयी है,
वो दिन जो था मेरा अब वो भी मेरा नही है...
है खफा मुझसे यार मेरे, क्या पता कब ये फिर मिले...
हम तो चरागो से जल के, बैठे है उम्मीद मे
क्या जाने ये किसका रहे इंतेज़ार हमे,
कोई छू ले मुझे, क्यूँ आख़िर ये लगता है दिल को
साँसे बंद है तो क्या, अभी भी धड़कता है दिल तो...
यह तड़प कोई ना सुने, नासमाज यूँ ही दिल है ये
सौ बरस गुझरे रात हुए, सौ बरस गुझरे दिन हुए...
Jaaniya - जानिया - Haunted 3D Full Lyrics in Hindi
Movie: Haunted 3D
Song: Jaaniya
Singer: Sidharth Basroor
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
दिल सुनता है, तेरी सदा, आ रूबरू अब तो ज़रा,
बेचैन सी मेरी ज़िंदगी, सुन कर तेरी ये दास्तान,
जीना मेरा आसान कर, तू मिलके ये एहसान कर,
कहीं खो गया चैनो सुकून, तेरे दर्द को अब जान कर
जानिया ओ जानिया, बस रोए दिल मेरा
आँसू पलकों पे नही है बेवजह, दिल है गमझदा जानिया...
तुझे पा लिया, या खो दिया? इस बात पर दिल रो दिया,
के चाह कर तू ना आ सके, तू वक्त है गुज़रा हुआ...
तुझे रख लिया इन यादों मे, इक फूल सा किताबों मे,
इस दिल मे तू रहेगा सदा, और महेकेगा इन साँसों मे...
रातों मे तू जल जाता है,
चहेरे मे तू ढल जाता है,
तारा है तू मुझमे टूटा सा,
नींदों से जगा देता है,
पलकों को भिगो देता है,
दरिया है तू मुझमे डूबा सा
हर वक्त ख्वाबों की तरह, तू आता रहा...
जानिया ओ जानिया दिन क्या रात क्या,
आहट हो कोई लगता है सदा, के तू है वहाँ जानिया...
जानिया ओ जानिया बस रोए दिल मेरा,
आँसू पलकों पे नही है बेवजह, दिल है गमझदा जानिया...
Song: Jaaniya
Singer: Sidharth Basroor
Music Director: Chirantan Bhatt
Lyricist: Junaid Wasi
दिल सुनता है, तेरी सदा, आ रूबरू अब तो ज़रा,
बेचैन सी मेरी ज़िंदगी, सुन कर तेरी ये दास्तान,
जीना मेरा आसान कर, तू मिलके ये एहसान कर,
कहीं खो गया चैनो सुकून, तेरे दर्द को अब जान कर
जानिया ओ जानिया, बस रोए दिल मेरा
आँसू पलकों पे नही है बेवजह, दिल है गमझदा जानिया...
तुझे पा लिया, या खो दिया? इस बात पर दिल रो दिया,
के चाह कर तू ना आ सके, तू वक्त है गुज़रा हुआ...
तुझे रख लिया इन यादों मे, इक फूल सा किताबों मे,
इस दिल मे तू रहेगा सदा, और महेकेगा इन साँसों मे...
रातों मे तू जल जाता है,
चहेरे मे तू ढल जाता है,
तारा है तू मुझमे टूटा सा,
नींदों से जगा देता है,
पलकों को भिगो देता है,
दरिया है तू मुझमे डूबा सा
हर वक्त ख्वाबों की तरह, तू आता रहा...
जानिया ओ जानिया दिन क्या रात क्या,
आहट हो कोई लगता है सदा, के तू है वहाँ जानिया...
जानिया ओ जानिया बस रोए दिल मेरा,
आँसू पलकों पे नही है बेवजह, दिल है गमझदा जानिया...
Subscribe to:
Posts (Atom)